December 3, 2024

एनटीपीसी कोरबा में हर्षोल्लास से मनाया गया नवरात्रि उत्सव

डांडिया कार्यक्रम एवं पूजा-अर्चना में श्रद्धालुओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

कोरबा 4 अक्टूबर। ढाक की धुन और लोबान के साथ धुनुची आरती करते श्रद्धालु,जगमगाती रौशनी के बीच गरबा नृत्य करते लोग, कुछ ऐसा दृश्य एनटीपीसी कोरबा के परिसर में चल रहे नवरात्रि उत्सव में नजऱ आया। नवदुर्गा दुर्गोत्सव को पूरे हर्षोल्लास से मनाने के लिए विविध रंगों से माँ दुर्गा के पंडाल को सजाया गया है तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में उत्सव के दौरान गरबा नृत्य का आयोजन किया गया है। नवरात्र में माता को रिझाने भक्तिमय गीतों पर गरबा की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है। उत्सव में महिलाओं व बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस वर्ष मंदिर परिसर एवं नवदुर्गा पंडाल को भी आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है। पूरे दिन माँ दुर्गा के आशीर्वाद के लिए दरबार सजा रहता है। प्रतिदिन एनटीपीसी कोरबा परिसर में माँ दुर्गा की पुजा अर्चना विधिवत तरीके से की जाती है। इसके पश्चात डांडिया नाइट शुरू होती है जिसमे माँ दुर्गा के भक्त घेरा बनाकर गरबा करते हैं। गरबा कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग थीम भी रखी गई है। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पंडाल परिसर के पास अनेकों व्यंजनो एवं अन्य चीजों के स्टाल इत्यादि भी लगाए गए हैं। दुर्गापूजा का त्योहार पूर्ण निष्ठाए समर्पण और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे पवित्र आयोजन ऐसे वातावरण का सृजन करते हैं जो की समाज में सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना के साथ.साथ परस्पर आदर और विश्वास की भावना का संचार करते हैं। नवदुर्गा पूजन की शुरुआत पहले दिन कलश यात्रा और ज्योति प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात नियमित रूप से प्रतिदिन पूजा-आरती एवं पुष्पांजलि की गयी। उत्सव के दौरान जागरण, कालरात्रि दर्शन, हवन, कन्या.पूजन, खिचड़ी भोग एवं पूर्णहूती भी की गयी।

Spread the word