December 23, 2024

कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर को पाली, पोंडी का अतिरिक्त प्रभार

कोरबा 8 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम कटघोरा कौशल तेंदुलकर अब पाली एवं पोंडी उपरोड़ा अनुविभाग के भी एसडीएम होंगे। पाली एसडीएम ममता यादव एवं पोंडी उपरोड़ा एसडीएम नंद पांडेय के नवीन स्थानांतरित जिला हेतु भारमुक्त किए जाने के फलस्वरूप प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने श्री तेंदुलकर को कलेक्टर संजीव झा ने यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।

एसडीएम श्री तेंदुलकर 15 मार्च 2022 से कटघोरा एसडीएम के पद पर बखूबी अपने कार्य दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। युवा एवं तेज तर्रार एसडीएम श्री तेंदुलकर प्रशासन के द्वारा सौंपे गए कार्यदायित्वों के साथ-साथ आमजन के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। इनके द्वारा प्रचंड गर्मी में कोयलांचलवासियों के नौकरी पुनर्वास सहित अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शुरू की गई एसडीएम तुंहर द्वार को पूरे प्रदेश में सराहा गया था।

Spread the word