February 23, 2025

बिजली चोरों पर विजिलेंस का शिकंजा, 11 लोगों पर होगी कार्रवाई

कोरबा 8 अक्टूबर। जिले में बिजली चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है विद्युत वितरण विभाग जहां अपने बकायेदारों के घर.घर पहुंचकर अपना बकाया राशि वसूल कर रही है तो वहीं दूसरी ओर लाइन डिस्कनेक्शन कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों से बकाया राशि की वसूली की जा सके विद्युत वितरण विभाग की टीम ने पिछले दिनों ऐसे ही बकायेदारों के घर लाइन डिस्कनेक्शन किया था लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं कि लाइन डिस्कनेक्शन करने के बाद भी चोरी चुपके से लाइन जोड़ कर चोरी का बिजली इस्तेमाल कर रहे थे ऐसे लोगों की धरपकड़ करने के लिए विजिलेंस टीम बिलासपुर से कोरबा पहुंची है जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में आवश्यक जांच किया गया जहां 11 लोग ऐसे उपभोक्ता पाए गए थे उनका लाइन डिस्कनेक्शन होने के बाद भी चोरी चुपके से बिजली का तार जोड़कर बखूबी बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे ऐसे 11 लोगों को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है और अब उनके खिलाफ विद्युत वितरण विभाग पुलिस थानों में धारा 138 के तहत मुकदमा दर्ज कराएगी

Spread the word