November 7, 2024

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी : प्रदेश के 8 जिले यलो अलर्ट व 5 जिले ऑरेंज अलर्ट पर

रायपुर। प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से अच्छा वर्षा हो रही है. राजधानी रायपुर में भी सुबह से हल्की बूंदा बांदी हो रही है. वहीं अन्य जिलों में कई नदी नाले उफान पर हैं.

मौसम विभाग ने आगले 24 घंटों के लिए 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक सूरजपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कोंडागांव और नारायणपुर में मूसलाधार बारिश होगी. जिलो पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने व मध्यम से भारी वर्षा होने की आशंका है.

5 जिले ऑरेंज अलर्ट पर

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 5 जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. विभाग के अनुसार जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में भी झमाझम बारिश हो सकती है.

Spread the word