December 22, 2024

वार्ड क्र.14 में हुआ छत्तीसगढ़हिया ओलंपिक खेल का आयोजन

कोरबा 10 अक्टूबर। राजीव युवा मितान के तत्वाधान पर छत्तीसगढ़हिया ओलंपिक खेल का आयोजन पम्प हाउस वार्ड क्र.14 पानी टंकी मैदान पर किया गया। जिसमें दौड़एबेड़ी, कबड्डी, रस्साकशी, भौरा जैसे प्रदेश के परंपरागत खेलों मे प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी भी सम्मिलित हुए।

इस आयोजन पर श्याम नारायण सोनी ने कहा कि एयहा आयोजन शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं मे से एक है, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृतिए परंपराओं को संरक्षण, करने वह उभारने मे मदद करेगी, ताकि प्रदेश की मुल संस्कृति का अस्तित्व हम सब मिलकर बचा सके, इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अपने खेलों मे अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तत्क्षण विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया, विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने भी अपना बात रखी, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिव नारायण श्रीवास्, राजेन्द्र जैसवाल, रितेश कुरे,प्रकाश साव, नरेंद्र किशोर, लिखिराम,सूरज साव, प्रकाश कुरे,सुरेश पटेल, सूरज पांडे, मनोज साहू, संजय कामले आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Spread the word