December 23, 2024

जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 10 अक्टूबर। केंद्रीय अध्यक्ष भू-विस्थापित संघ और रोजगार एकता माटी पुत्र के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप ने कहा हैं कि कबीर चौक से हरदी बाजार मुख्य मार्ग में पूर्व में चलने वाली भारी वाहन के कारण रोड जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गयी हैं जिससे लोग काफी परेशान है। गड्ढे में पानी भर जाने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोगों में भय बना रहता है।

स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी एवं आम नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़कों में गड्ढे होने के कारण रात के अंधेरे में सड़कों में आने.जाने वाले लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। मुख्य रोड में गड्ढे में पानी भर जाने के कारण आए दिन मोटरसाइकिल एवं कार चालक वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। रोड जर्जर होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जा रहा है। भारतीय मजदूर प्रदेश सचिव राधेश्याम कश्यप ने कलेक्टर से जल्द से जल्द रोड को बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

Spread the word