December 23, 2024

ऑन लाइन शॉपिंग में मंगाया लेपटॉप: कोरियर से मिली पुरानी किताबें, तीस हजार रुपयों की हुई अनोखी ठगी

कोरबा 11 अक्टूबर। देश की नामी कंपनी से ऑन लाइन शॉपिंग करना युवक को महंगा पड़ गया। उसने कोरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वाय को तीस हजार रूपए थमा दिए। वह रकम हाथ में आते ही बिना देर किए कहीं चला गया। युवक ने कोरियर से मिले पैकिंग को खोला तो उसमें लैपटॉप के स्थान पर पुस्तकें मिली। खास बात तो यह है कि एक पुस्तक में दंपत्ती की तस्वीर मिली है, जिसे सर्वमंगला मंदिर में लिया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

जानकारी के अनुसार रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोरकोमा के रामनगर में परमेश्वर सोनी निवास करते हैं। उनका 22 वर्षीय पुत्र विनय सोनी कॉलेज की पढ़ाई करता है। उसने फ्लिप कार्ड में लैपटॉप ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी करने सोमवार की दोपहर डीडीएम रोड स्थित इकॉम एक्सप्रेस नामक कोरियर कंपनी का कर्मचारी गांव पहुंचा। उसने विनय को पैकिंग थमाते हुए रकम की मांग की। विनय ने रकम देने से पहले पैकिंग खोलने की बात कही, लेकिन डिलीवरी ब्वाय ने मना कर दिया। वह विनय से तीस हजार रूपए हाथ में आते ही मौके से निकल गया। उसके जाते ही विनय और उसके साथियों ने पैकिंग खोला। वे भीतर रखे सामान देख हतप्रभ रह गए। दरअसल पैकिंग में लैपटॉप के स्थान पर पुरानी पुस्तकें निकली, जिसमें अजय माला के अलावा पीएससी की बुक और एक डिक्शनरी था। जब विनय ने डिलीवरी ब्वाय के नंबर पर संपर्क किया तो वह गोलमोल जवाब देता रहा, जिससे विनय को संदेह हो गया। वह साथियों के साथ पैकिंग को लेकर कोरियर कंपनी के दफ्तर पहुंचा। उसने पूरे मामले से कोरियर कंपनी में मौजूद कर्मचारियों को अवगत कराया। इस बीच विनय के कुछ अन्य परिचित भी मौके पर पहुंच गए। वे डिक्शनरी को खोल कर देख रहे थे, इसी बीच पुस्तक से एक दंपत्ती की तस्वीर हाथ लगी। यह तस्वीर सर्वमंगला मंदिर के सूर्य मंदिर में ली गई थी। जिससे पूरे मामले में स्थानीय स्तर पर गड़बड़झाला की आशंका जताई जा रही है। मामले को लेकर कोरियर कंपनी के कर्मचारियों ने भी जांच शुरू करने का दावा किया है। वहीं पीडि़त युवक ने मामले की लिखित शिकायत रजगामार पुलिस चौकी पहुंचकर की है।

Spread the word