March 18, 2025

अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह का किया गया कोरोना टेस्ट, पूरे परिवार का लिया गया सेम्पल

रायपुर 13 अगस्त। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिह की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कल उनकी पत्नी श्रीमती वीणा सिंह कोरोना पॉजिटव पाई गई थीं। श्रीमती वीणा सिंह में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद ऐहतियातन उन्होंने अपनी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटव आई थी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी थी। श्रीमती वीणा सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉ रमन सिंह सहित उनके पूरे परिवार का कोविड टेस्ट किया गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की रिपोर्ट आज निगेटिव आई है।
Spread the word