December 3, 2024

एकलव्य विद्यालय में कक्षा सातवीं के रिक्त सीट में भर्ती के लिए आवेदन 14 अक्टूबर तक

कोरबा 12 अक्टूबर 2022। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के कक्षा सातवीं के एक रिक्त सीट में भर्ती के लिए आवेदन 14 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गए है। आवेदन कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा के कक्ष क्रमांक 12 में निर्धारित तिथि तक स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि एकलव्य विद्यालय छुरीकला में बालिका वर्ग के 01 रिक्त सीट पर प्रवेश की कार्यवाही किया जाना है। अधिक जानकारी के लिये जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन का अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही संलग्न किए गए आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

Spread the word