December 22, 2024

पाली नवीन कालेज के प्राध्यापक का तबादला निरस्त करने की मांग

कोरबा 13 अक्टूबर। शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्चना दीवान (समाजशास्त्र) का तबादला निरस्त करने की मांग छात्र-छात्राओं ने की है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्‌टा को बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया है।

जानकारी के अनुसार डॉ. अर्चना दीवान को हिन्दी का प्राध्यापक बताकर स्थानांतरित किया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है, कि उनका तबादला त्रुटिवश हुआ है। उनके तबादला पर जाने से महाविद्यालय में समाज शास्त्र विषय का प्राध्यापक नहीं होने से पढ़ाई पर विपरित असर पड़ सकता है। लिहाजा सभी छात्र-छात्राओं ने डॉ. दीवान का तबादला निरस्त करने की मांग की है।

Spread the word