March 31, 2025

रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय में भी ईडी की टीम ने मारा छापा

रायगढ़ 13 अक्टूबर। कोरबा कलेक्टर कार्यालय में छापा मारने के बाद ईडी के एक अन्य टीम रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय में भी छापा मारकर छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय के डीएमएफ और खनिज शाखा में ईडी की टीम छानबीन कर रही है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान कई तरह की अनियमितता पकड़ में आ रही है। यह पूरी कार्रवाई कोयले में कथित रूप से गब्बर सिंह टैक्स वसूली और सीएमएफ में की गई धांधली के सिलसिले में किए जाने की आम चर्चा है।

Spread the word