December 25, 2024

कलेक्टर श्री संजीव झा ने मुस्लिम समाज के धर्म गुरु के प्रवचन कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

मंच स्थल, बैठक व्यवस्था, ट्रैफिक एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कोरबा 13 अक्टूबर। कलेक्टर श्री संजीव झा ने कोरबा शहर के घंटाघर स्थित मैदान पहुंच कर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के प्रवचन कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, ट्रैफिक, फायर ब्रिगेड बिजली, साफ सफाई एवं सजावट की तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री झा ने आज शाम को होने वाले मुस्लिम धर्म गुरु सैय्यद हाशमी मियां साहब किबला किछौछ शरीफ के तकरीर प्रवचन की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री झा ने कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान प्रवचन कार्यक्रम गरिमा पूर्ण तरीके से संपन्न कराने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, कोरबा एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे सहित तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक और आयोजक समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।

Spread the word