December 27, 2024

Big Breaking : कोरबा में फूटा कोरोना बम..मिले 37 कोरोना संक्रमित

कोरबा 14 अगस्त। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज 451 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 142, दुर्ग से 59, रायगढ़ व कोरबा से 37-37, बस्तर से 22, बिलासपुर से 20, राजनांदगांव से 18, जांजगीर-चांपा से 15, कांकेर से 13, नारायणपुर से 12, बेमेतरा व कोण्डागांव से 11-11, कोरिया से 09, बालोद से 08, गरियाबंद व कबीरधाम से 07-07, महासमुंद से 05, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर व अन्य राज्य से 03-03 मरीज शामिल है| वहीं 199 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.

Spread the word