December 23, 2024

चिकित्सक पर हमला करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार..भेजा गया जेल

कोरबा 23 अक्टूबर 2022। दिनांक 13.10.2022 को जिला चिकित्सालय कोरबा में पदस्थ डॉ धर्मवीर सिंह पिता आर के सिंह के साथ मारपीट के मामले में आरोपी बृजलाल बघेल पिता राजकुमार बघेल निवासी बेंदरकोना चौकी रामपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आरोपी बृजलाल बघेल के द्वारा जिला चिकित्सालय कोरबा के शिशु वार्ड आईसीयू कक्ष में बदसलूकी कर मारपीट किया गया है। मामले में पुलिस चौकी रामपुर में अपराध क्रमांक 974/2022 धारा 3 छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति का क्षति निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। मामले में आरोपी घटना दिनांक से फरार था , जिसे आज दिनांक 23.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

Spread the word