December 23, 2024

गेवरा ग्रामीण बैंक में लगी आग, दस्तावेज व सामान जलकर राख

कोरबा 26 अक्टूबर। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती स्थित ग्रामीण बैंक में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की तड़के सुबह कुछ लोगो ने देखा की बैंक की खिड़की से धुंवा निकल रहा है, जिसके बाद जिला दमकल विभाग को सूचना दी गई, वहीं एसईसीएल की विभागीय दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पंहुची और आग बुझाने पानी छिड़काव किया गया। इधर कोरबा दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पंहुच चुकी थी। मौके पर देखा गया तो ऐसा प्रतीत हो रहा था की आग देर रात लगी होगी, जिस वजह से वहां सामनो में केवल राख बचे हुए थे, फिर भी कोई चिंगारी आगे ना आग ना फैलाए इसलिए पानी की बौछार की गई। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार बैंक को शिफ्ट करने की बात चल ही रही थी और यह दुखद हादसा हो गया। गौरतलब है कि बैंक के सामने हाल में ही आग लगी जिसमें कुर्सी, टेबल,कंप्यूटर और कई दस्तावेज पूरी तरह से खाक हो गए हैं। गनीमत से आग रिकॉर्ड रूम तक नहीं पहुंच पाई जिससे काफी सारे दस्तावेज सुरक्षित हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।

Spread the word