December 23, 2024

फुलसर व रोदे में बड़ी मात्रा में फसल रौंदी हाथियों ने

कोरबा 28 अक्टूबर। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में घूम रहे 43 हाथियों का दल बीती रात एक बार फिर रोदे व फुलसर गांव में पहुंचकर बड़ी मात्रा में किसानों की धान की फसल को चौपट कर दिया। फसल पककर तैयार थी और किसान उसे काटकर अपने खलिहान ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

इसी बीच हाथियों का दल अचानक यहां पहुंचा और फसल को तहस.नहस कर दिया जिससे संबंधित किसानों के मेहनत व अरमानों पर पानी फिर गया है। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। कल हाथियों के इस दल ने कोरबी व आसपास के गांवों में जमकर उत्पात मचाया था और खेतों में पहुंचकर धान की फसल को खा गए थे। वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेडऩे का लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है। फलस्वरूप हाथी समस्या जस की तस बनी हुई है और ग्रामीण नुकसान उठाने को विवश हैं। कटघोरा वनमंडल हाथियों को भा गया है और उसने इसे अपना रहवास क्षेत्र भी बना लिया है। हाथियों का दल कभी पसान रेंज में पहुंचकर उत्पात मचाता है तो कभी केंदई व ऐतमानगर रेंज में। हाथी समस्या का स्थायी समाधान न तो प्रशासन ही निकाल पा रहा है और न ही वन विभाग।

Spread the word