December 23, 2024

महतारी हुंकार रैली, तैयारी की दृष्टि से कोरबा जिले के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई सम्पन्न

भूपेंद्र सवन्नी,ओपी चौधरी, रजनीश सिंह, गोपाल साहू प्रदेश की तरफ से हुए शामिल

कोरबा 30 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला मोर्चा के तत्वाधान में आगामी 11 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित होने वाली महतारी हुंकार रैली, तैयारी की दृष्टि से कोरबा जिले के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित हुई ।

दीनदयाल कुंज टीपी नगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की आयोजित इस बैठक में प्रदेश की ओर से भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री ओ पी चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, जिला संगठन प्रभारी श्री रजनीश सिंह व सह प्रभारी श्री गोपाल साहु की विशेष उपस्थिति रही, जिसमे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कोरबा जिले की इस बैठक में मुख्य रूप से रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विकास महतो, श्री जोगेश लाम्बा, श्री रामदयाल उइके, श्री ज्योतिनंद दुबे, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, महामंत्री द्वय श्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी, श्री संजय भावनानी, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री केदारनाथ अग्रवाल, श्री संजय शर्मा, महिला मोर्चा से प्रदेश सदस्य श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती मंजू सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली रत्नपारखी, महामंत्री श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Spread the word