December 23, 2024

राज्योत्सव में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश होंगे अतिथि

कोरबा 31 अक्टूबर। राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम 1 नवंबर को शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर घंटाघर में आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्थापना दिवस क उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ससंदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सरकारी विभागों की प्रदर्शनी लगेगी। राज्योत्सव में शाम 6 बजे स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, ननकीराम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर व जनपद पंचायत कोरबा के अध्यक्ष हरेश कंवर होंगे। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ी कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। विभागों को योजनाओं पर आधारित मॉडल बनाने भी कहा है।

Spread the word