March 21, 2025

रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़ाए

कोरबा 2 नवम्बर। जिले में अवैध रेत परिवहन को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। आज सुबह पाली थानांतर्गत मुनगाडीह के पास गाजरनाला से रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को खनिज बैरियर के पास खनिज विभाग की टीम ने धर दबोचा।

खनिज विभाग द्वारा जांच के दौरान इनके पास रॉयल्टी समेत अन्य दस्तावेज नहीं थे। खनिज विभाग ने दोनों ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर जप्त कर लिया है। खनिज विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र के रेत माफियाओं में हलचल मच गया है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गौण खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए विभाग द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Spread the word