December 23, 2024

टोकन तुम्हर हाथ मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त करने की जानकारी देने के लिए 4 से 8 नवंबर तक लगेंगे शिविर

जिले के 55 धान खरीदी केंद्रों में होगा शिविर का आयोजन
शिविर में समिति के नोडल अधिकारी, ऑपरेटर एवं प्रबंधक किसानों को देंगे टोकन प्राप्त करने की जानकारी

कोरबा 03 नवंबर। जिले में चल रहे धान खरीदी महाअभियान के दौरान किसानों की सहूलियत के लिए विकसित की गई मोबाइल ऐप टोकन तुम्हर हाथ के माध्यम से किसानों को घर बैठे टोकन प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है। इस एप के माध्यम से किसान खुद से मोबाइल पर टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इससे खरीदी केंद्रों में भीड़ की स्थिति निर्मित नहीं होगी और किसान अपने सुविधा के अनुसार धान बिक्री कर सकेंगे। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों सहित समिति द्वारा भी किसानों को लगातार मोबाइल ऐप के बारे में बताया जा रहा है।

इसी तारतम्य में जिले के किसानों को टोकन तुम्हर हाथ मोबाइल एप के बारे में जानकारी देने के लिए 4 नवंबर से 8 नवंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिले के सभी 55 धान खरीदी केंद्रों में सुबह 11.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। शिविर में समिति के नोडल अधिकारी, ऑपरेटर, पटवारी एवं समिति प्रबंधक किसानों को मोबाइल ऐप से टोकन प्राप्त करने के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। समितियों में पंजीकृत किसान अपने संबंधित धान खरीदी केंद्रों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। टोकन तुम्हर हाथ मोबाइल ऐप के प्रशिक्षण शिविर के लिए धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में किसानों तक इसकी सूचना पहुंचाने के लिए गांव में मुनादी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पंजीकृत किसानो से धान खरीदी हेतु टोकन जारी की प्रक्रिया के सुव्यवस्थित प्रबंधन हेतु टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एंड्राइड एप विकसित किया गया है। इस एप की सहायता से प्रत्येक किसान सम्बंधित उपार्जन केंद्र में स्वं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय (बेचने) हेतु टोकन प्राप्त कर सकता है। इस एप के द्वारा किसान को समिति द्वारा दर्ज किसान की जानकारी, भूमि, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी की सभी नवीनतम जानकारी भी प्राप्त होगी।

Spread the word