December 23, 2024

भगवान कार्तिकेश्वर की प्रतिमा स्थापित, हो रही पूजा-अर्चना

बुधवार को किया जाएगा विसर्जन

कोरबा 05 नवम्बर। भगवान शिव के ज्येष्ठ पुत्र एवं भगवान गणेश के बड़े भाई कार्तिकेश्वर की प्रतिमा डीडीएम रोड स्थित श्री सिद्ध वटेश्वर हनुमान शनि मंदिर में स्थापित की गई है। 3 नवंबर को विधि-विधान के साथ मूर्ति स्थापित कर प्रतिदिन सुबह.शाम पूजा-अर्चना व आरती की जा रही है।

मंदिर के पुजारी पं. लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि कार्तिक माह में भगवान कार्तिकेश्वर की विशेष पूजा की जाती है। दक्षिण भारत में भगवान कार्तिकेश्वर प्रमुख आराध्य देव हैं जिनकी सवारी मोर है। कोरबा में पहली बार भगवान कार्तिकेश्वर की मूर्ति इस मंदिर में स्थापित की गई है और कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को विशेष पूजा होगी। दूसरे दिन 9 नवंबर को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। श्री तिवारी ने नगरजनों से भगवान कार्तिकेश्वर के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Spread the word