December 22, 2024

मिर्गी का दौरा पडऩे से ग्रामीण की मौत

कोरबा 06 नवम्बर। बाल्को थाना अंतर्गत ग्राम बेला में रहने वाला नेतलाल पंडा 45 वर्ष घर पर अकेले रहा करता था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे उसे घर पर रिश्तेदार ने मृत हालत में देखा जब वह मिलने गया था।

सूचना पर घटनास्थल पहुंचे एएसआई अजय सोनवानी ने बताया कि नेतलाल अकेले रहा करता था। कल तड़के 5 चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया था जिसके बाद वह नजर नहीं आया। उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था और जिस तरह से चूल्हे पर औंधे मुंह गिरा पड़ा मिला उससे माना जा रहा है कि चूल्हे पर चाय बनाते वक्त दौरा पड़ा और चूल्हे पर गिर पड़ा। अकेले रहने के कारण किसी को पता नहीं चल सका। सुबह 9 बजे जब रिश्तेदार नेतलाल के घर पहुंचा तो उसे चूल्हे पर औंधे मुंह गिरे हुए मृत हालत में पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और वैधानिक कार्रवाई पश्चात अंतिम संस्कार हेतु सुपुर्द किया।

Spread the word