December 22, 2024

नेता प्रतिपक्ष हितानंद सहित कार्यकर्ताओ ने किया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत

कोरबा बीकानेर नई ट्रेन परिचालन हेतु किया आग्रह

कोरबा 06 नवंबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव नेता प्रतिपक्ष के प्रतिष्ठान होटल श्री महाराजा में पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से श्री साव का स्वागत किया, साथ ही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल के घर पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया |

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अरूण साव छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े, विद्यार्थी परिषद में प्रदेश सहमंत्री से लेकर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य की जिम्मेदारी का निर्वहन किया, 2019 में बिलासपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए, कोरबा में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आरिफ खान, रणधीर पांडे, गजेंद्र मानसर, मोहन सिंह, भुनेश्वर तिवारी, प्रफुल्ल तिवारी, अमित टमकोरिया ने अरुण साव के साथ विद्यार्थी परिषद में कार्य किया है, कोरबा प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री राजस्थान की यात्रा करते है, इसमें खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने हेतु भक्तो की संख्या अधिक रहती है, कोरबा से ट्रेन नही होने के कारण भक्तों को समस्या का सामना करना पड़ता है, कोरबा बीकानेर मार्ग पर नई ट्रेन के परिचालन से पूरे छत्तीसगढ़ के श्याम भक्तो को बाबा के दर्शन के लिए सुविधा प्राप्त होगी, भक्तो एवम आमजनमस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोरबा बीकानेर मार्ग पर यात्री ट्रेन परिचालन हेतु आवश्यक पहल करने की महान कृपा करें, आपके स्नेह, आशीष के लिए कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ के श्याम प्रेमी सदैव आपके आभारी रहेंगे |

Spread the word