November 7, 2024

करेंट की चपेट में आने के बाद उपचार करा रहे अधेड़ की मौत

कोरबा 09 नवम्बर। कोरबा जिले में करेंट की चपेट में आने के बाद विगत 10 दिवस से उपचार करा रहे अधेड़ की गत रात्रि जिला अस्पताल में मौत हो गई। दर्री पुलिस ने इस मामले में घटना स्थल प्रगति नगर होने के कारण विवेचना कार्रवाई शुरू करते हुए मर्ग कायमी के पश्चात् शव को शव विक्क्षेदन के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार प्रगति नगर दर्री निवासी सुखनाथ देवांगन उम्र 55 पिता विगत 30 अक्टूबर को इलेक्ट्रिक करेंट की चपेट में आ गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोरबा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। यहां 10 दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे सुखनाथ देवांगन की सांसें गत रात्रि थम गई। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा इसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले को घटना स्थल दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत होने के कारण दर्री पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Spread the word