July 4, 2024

विधायक मोहित केरकेट्टा एसईसीएल के खिलाफ उतरेंगे सड़क पर, ग्रामीणों की अनदेखी पर विधायक नाराज़, इस तारीख से होगा अनिश्चितकालीन धरना…

कोरबा – कोरबा में एसईसीएल की मनमानी रोकने अब पाली विधायक सड़क पर उतने वाले है। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कइयों बार पत्राचार करने के बाद भी जब एसईसीएल अपने रवैय्ये से बाज़ नहीं आया तो अब विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने एसईसीएल के खिलाफ सड़क पर उतरने का निर्णय ले लिया है। विधायक ने एसईसीएल रानी अटारी के जीएम को फटकार लगाते कड़े शब्दों में अंतिम पत्र लिखा है। विधायक ग्रामीणों के साथ 23 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना देने जा रहे है जिसमें एसईसीएल की कोल ट्रांसपोर्ट की सभी गाड़ियों को रोका जाएगा इन्ही गाड़ियों की वजह से क्षेत्र की 18 किलोमीटर सड़क ख़राब है वहीं प्रभावित क्षेत्रों में एसईसीएल कोई भी विकास कार्य नहीं कर रहा है जिससे ग्रामीण खासे नाराज है। विधायक मोहित ने लिखा है कि “एस.ई.सी.एल. जिला कोरबा क्षेत्र रानी अटारी, विजय वेस्ट खदान संचालित है। भूमिगत रानी अटारी, विजयवेस्ट खदान से कोयला लोडिंग बीजाडांड़, तनेरा, सरमा, कोरबी होते हुए परिवहन की जाती है। उक्त ग्रामों से गुजरनी वाली सड़क से कोल साइडिंग का परिचालन दिन रात किया जाता है। जिसके कारण सड़क मार्ग जर्जर होकर खराब हो गया है। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है बड़े-बड़े गढ्ढे बन चुके है। उक्त मार्ग 20 वर्ष पुराना है जिसको दोबारा कभी पक्की डामर सड़क नहीं बनाया गया है। आवश्यकतानुसार गढ्ढो में मिट्टी एवं बोल्डर डालकर भर दिया जाता है जिससे धूल-डस्ट दिनभर उड़ते रहता है। पानी छिड़काव भी नहीं किया जाता है। महोदय लगातार धूल-डस्ट के कारण ग्रामीणों का जीना दुर्भर हो गया है तथा श्वास संबंधित बीमारियो से भी प्रभावित हो रहे है। आम नागरिको का आवागमन बाधित होने के साथ-साथ ग्रामीणों को अनावश्यक दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ रहा है। खदान आसपास 10 किमी के प्रभावित ग्राम पंचायत 1. पुटीपखना, 2. बीजाडांड़, 3. केंदई, 4. अड़सरा, 5. रानीअटारी, 6. तनेरा, 7. सरमा, 8. धवलपुर, 9. सेन्दुरगढ़, 10. सेन्हा, 11. अमलीबहरा, 12. जल्के, 13. पनगवां, 14. हरदेवा, 15. कोरबी में विगत 20 वर्षो में सी.एस.आर. से भी कोई विशेष कार्य नहीं कराया गया है। इस संबंध में आपको कई बार फोन से अवगत भी कराया जा चुका है किन्तु आज दिनांक तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। जिससे क्षेत्र की जनता आक्रोशित है।अतः क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर दिनांक 23.11.2022 से अनिश्चित कालीन उग्र धरना प्रदर्शन किया जावेगा जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

Spread the word