December 26, 2024

रासेयो स्वयंसेवक समाज सेवा के लिए तत्पर रहते है : नर्मदा देवांगन

0 रंगारंग कार्यक्रम के साथ विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन, पक्का चबूतरा निर्माण कर ग्रामवासियों को दिया मिसाल

कोरबा। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक कोरबा वाई.के. तिवारी के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला का विशेष सात दिवसीय रासेयो शिविर ग्राम नवापारा अमलडीहा (उमरेली) में आयोजित किया गया था। शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि नर्मदा देवांगन जनपद सदस्य उमरेली रहे। अध्यक्षता संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नब्बे वर्षीय वयोवृद्ध महिला बुदेलीनबाई मन्नेवार, मीना देवी टंडन जनपद सदस्य उमरेली, समय सिह सिदार सरपंच सुखरीखुर्द, तीरथ राम तांब्रे सुखरीकला, वरिष्ठ नागरिक रामलाल केंवट, पोस्टमेन नवापारा तथा शासकीय मिडिल एवं हाई स्कूल सुखरीकला के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
मां सरस्वती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में स्वयंसेवक मदन किशोर ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण किया। तत्पश्चात राजगीत अरपा पैरी के धार महानदी है अपार व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति स्वयंसेवकों ने दी। स्वयंसेवक हिमेश राज चौहान व पुष्पेंद्र मन्नेवार ने स्पेशल क्लेप नंदन-अभिनंदन-झक्कास, नंदन-अभिनंदन-फुर्र की सफल प्रस्तुति दी। बौद्धिक गोष्ठी के मुख्य अतिथि नर्मदा देवांगन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इन स्वयंसेवकों के सेवा भाव से समाज को सीख मिलती है। अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी ने कहा कि रासेयो के स्वयंसेवक विद्यालय के साथ-साथ समाज के विभिन्न गतिविधि में भाग लेकर सेवा का संदेश देते हैं। उन्होंने स्वयंसेवको को समाज हित में काम करते रहने कहा। शिविर के समापन पर बालिका वर्ग से अंजलि यादव, नीतू यादव, रागिनी मन्नेवार, प्रियंका, नुमेशवरी, मुस्कान, दिप्ती एवं साथी तथा खुशबु एवं साथी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सुआ, करमा एवं सरगुजिहा नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित मंचस्थ अतिथियों को रासेयो मोमेंटो एवं शालेय पत्रिका सोनसुखरी भेंटकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी आर.के. राठौर एवं स्वयंसेवक हिमांशु साहू तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डी.सी बंजारे व राजेन्द्र कंवर सहायक शिक्षक नवापारा ने किया। सात दिवसीय रासेयो शिविर में गुड़िया बाई खेलनराम नागरची सरपंच सुखरीकला, फिरोज बाई कंवर सरपंच नवापारा अमलडीहा, शासकीय हाई स्कूल सुखरीकला, शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा के समस्त स्टाफ, सदस्य सहित समस्त पंच एवं ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग रहा।

Spread the word