December 26, 2024

नवपदस्थ ईई से मिला बिजली कर्मचारी संघ महासंघ

0 समस्याओं से कराया अवगत

कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सुधार संभाग-3 सीएसईबी कॉलोनी में नवपदस्थ कार्यपालन अभियंता सिविल मंजू चौहान से सौजन्य मुलाकात कर कॉलोनी की समस्या से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कॉलोनी के लोग समस्याओं के बीच रहने को मजबूर हैं। कहने को इस कॉलोनी की गणना क्षेत्र की अच्छी कॉलोनियों में की जाती है, इसके बावजूद यहां समस्याओं की कमी नहीं है। चाहे सड़कों की मरम्मत व मकानों में बाहरी लोगों का अवैध कब्जा का मसला हो, हर जगह इस कॉलोनी की उपेक्षा साफ नजर आती है। रही सही कसर क्षेत्र में जगह-जगह पसरे गंदगी के ढेर पूरी कर देते हैं। लोगों का कहना है कि समस्याओं के समाधान की दिशा में यदि कभी कोई प्रयास किया गया तो वह आधे अधूरे मन से किया गया। आलम यह है कि लोगों ने समस्याओं के बीच जीना सीख लिया है। ईई से मुलाकात के दौरान उत्पादन संघ के अध्यक्ष रामबाबू गंधर्व, एसआर खूंटे कार्यकारी अध्यक्ष, जीपी राजवाड़े, लोचन दास महंत सचिव, के.के. साहू, पूर्णिमा साहू कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Spread the word