December 23, 2024

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को हुआ कोरोना…सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती कोरोना संक्रमित हो गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 हजार नए मरीज सामने आए और 996 लोगों की मौतें हो गई. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 60,600 और 49,274 नए मामले आए हैं. भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 66,999 कोरोना मामले 13 अगस्त को आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 25 लाख 26 हजार 192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अबतक 49, 036 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 68 एक्टिव केस हैं और 18 लाख 8 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

Spread the word