December 23, 2024

5 साल की मासूम का अपरहण करते प्रेमी जोड़ा पकड़ाया,10 साल पूर्व भी इसी तरह की घटना को दिया था अंजाम

रायपुर : राजधानी रायपुर में 5 वर्षीय मासूम का अपहरण करते युवक-युवती को मोहोलवासियो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है जहां शाम करीब 5 बजे पहुँचकर आरोपी 30 वर्षीय मोना प्रजापति व उसका प्रेमी युवक 5 वर्षीय मासूम को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ गाड़ी में बैठा ले जाना चाहते थे। 5 वर्षीय मासूम नम्रता धिवरा के साथ खेल रही दूसरी और बच्चियों ने तत्काल इस घटना की सूचना नम्रता के माता-पिता भीमा व अरुणा धिवरा को दी जिसके बाद मोहोलवासियो ने आरोपी युवक-युवती को पकड़ कर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले किया।

क्षेत्रवासियो ने बताया कि दोनों युवक-युवती बच्ची को बेचने की बात कर रहे थे व इसके पूर्व भी आरोपी मोना ने इस प्रकार की घटना को 10 साल पूर्व अंजाम दिया था जिसके बाद से ही वे इस क्षेत्र मे नही आती थी। आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरोपी युवक-युवती ने फिर से आकर सुभाष नगर में अपहरण की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जिसमें वे असफल रहे।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके खिलाफ अपहरण की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।

Spread the word