July 4, 2024

छाती व किडनी रोग विशेषज्ञ 8 दिसंबर को एनकेएच कोरबा में रहेंगे उपलब्ध

कोरबा। मध्य भारत के प्रसिद्ध छाती व फेफड़ा रोग एवं किडनी रोग विशेषज्ञ रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के डॉ. गिरीश अग्रवाल एवं डॉ. प्रवास कुमार चौधरी 8 दिसंबर गुरुवार को न्यू कोरबा हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान वे शहर के कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा हॉस्पिटल में मरीजों को उपचार लाभ देंगे। डॉ. अग्रवाल व डॉ. चौधरी प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को न्यू कोरबा हॉस्पिटल कोरबा में अपनी सेवाएं देते हैं। छाती रोग मरीज जिन्हें काम करने में थकावट, सीने में दर्द, फेफड़ों में पानी भर जाना, सांस लेने में तकलीफ, सांस लेते समय सीटी जैसी आवाज आना, दमा, निमोनिया, एलर्जी, बार बार खांसी आना, सांस फूलना, रात में सांस लेते समय तकलीफ होना, नींद में खर्राटे आना जैसे बीमारियों से निजात एवं किडनी रोग मरीज जिन्हें चेहरे व पैरों में सूजन, बार-बार पेशाब आना, कम उम्र में उच्च रक्तचाप, पेशाब कम मात्रा में आना, पैदल चलने में सांस फूलना, पेशाब करने में तकलीफ होना जैसे मरीज परामर्श व उपचार के लिए अग्रिम पंजीयन कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा हॉस्पिटल में करा सकते हैं।

Spread the word