December 23, 2024

23 ने ली बिजली कर्मचारी संघ महासंघ की सदस्यता

कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ वितरण ईकाई कोरबा ने बुधवार को हरदीबाजार वितरण केन्द्र, दीपका उपसंभाग, पाली उपसंभाग एवं चैंतमा वितरण केन्द्र का दौरा किया। इस दौरान कर्मचारियों, संविदा एवं आउटसोर्सिंग साथियों को भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति से अवगत कराते हुए महासंघ की उपलब्धियों तथा संगठन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। हरदीबाजार वितरण केन्द्र से शरद पटेल, दीपका उपसंभाग से बजरंग लाल प्रधान, पाली उपसंभाग से कटघोरा संभाग के प्रभारी राघवेन्द्र साहू तथा चैतमा वितरण केन्द्र से नरोत्तम धारी एवं महेश दिवाकर ने प्रवास पर आए बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के सचिव, यशवन्त राठौर, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता, सहसचिव सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं भानू प्रताप साहू का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान 23 कर्मचारियों ने महासंघ की सदस्यता ग्रहण की। सभी साथियों को छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण करने एवं उपस्थित होने के लिए सचिव यशवन्त राठौर ने आभार प्रदर्शित किया।

Spread the word