December 23, 2024

सूरजपुर में एक और जंगली हाथी की हुई संदिग्ध मौत, वन विभाग में हड़कम्प

सूरजपुर 16 अगस्त। जिले में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। प्रतापपुर- सरहरी मार्ग पर विकासखंड मुख्यालय से 4 किमी दूर करंजवार जंगल में दंतैल हाथी का शव मिला है।
इस प्रकार हो रही एक के बाद एक हाथियों की मौतों ने एक बार फिर से वनविभाग की नींद उड़ा कर रख दी है । ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच चुका है। हाथी की मौत कैसे हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा।
आपको बता दें कि पिछले 4 महीने में प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 4 हाथियों की मौत हो चुकी है। करंजवार जंगल में हाथी की मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व यहां हाथी का सड़ा-गला शव मिला था।
इसी बीच सुबह एक और दंतैल हाथी का शव मिला मिलने के बाद से वन विभाग सकते में हैं।
हाथी के शव के आस-पास किसी अन्य हाथी से संघर्ष के निशान भी नहीं मिले हैं। हाथी के मुंह से खून बहने के निशान मिले हैं।
Spread the word