छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सूरजपुर में एक और जंगली हाथी की हुई संदिग्ध मौत, वन विभाग में हड़कम्प Markanday Mishra August 16, 2020 सूरजपुर 16 अगस्त। जिले में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। प्रतापपुर- सरहरी मार्ग पर विकासखंड मुख्यालय से 4 किमी दूर करंजवार जंगल में दंतैल हाथी का शव मिला है।इस प्रकार हो रही एक के बाद एक हाथियों की मौतों ने एक बार फिर से वनविभाग की नींद उड़ा कर रख दी है । ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच चुका है। हाथी की मौत कैसे हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा।आपको बता दें कि पिछले 4 महीने में प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 4 हाथियों की मौत हो चुकी है। करंजवार जंगल में हाथी की मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व यहां हाथी का सड़ा-गला शव मिला था।इसी बीच सुबह एक और दंतैल हाथी का शव मिला मिलने के बाद से वन विभाग सकते में हैं।हाथी के शव के आस-पास किसी अन्य हाथी से संघर्ष के निशान भी नहीं मिले हैं। हाथी के मुंह से खून बहने के निशान मिले हैं। Spread the word Continue Reading Previous कही-सुनी – रवि भोईNext तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंक कर पिता ने कर ली आत्महत्या, पत्नी देखती ही रह गई.. Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ स्तन कैंसर जागरुकता माह: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और पूर्वाग्रह मुक्त सम्वाद का चैम्पियन बना वेदांता का बालको मेडिकल सेंटर Admin November 3, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सपने को कर रहा साकार Admin November 3, 2024