December 23, 2024

कोयला लोड ट्रेलर पलटने से कोरबा-चांपा मार्ग पर लगा जाम


कोरबा। कोरबा-चाम्पा मार्ग पर मड़वारानी के समीप एक कोयला लोड ट्रेलर डायवर्सन रोड पर पलट गई। ट्रेलर पलटने से लगभग 4 किमी लंबा जाम लग गया है। वाहनों के जाम से आवागमन करने वाले लोग परेशान रहे। कोरबा से चांपा के बीच खराब सडक़ पर वाहनों के दबाव के कारण दुर्घटना में इजाफा हो रहा है। शनिवार सुबह बरपाली और मड़वारानी के बीच डायवर्सन मार्ग पर कोयला लोड गाड़ी पलटने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। इस मार्ग पर भारी वाहनों का ज्यादा दबाव रहता है जिसकी वजह से लगभग 4 किमी तक लंबा जाम लगने से सफर करने वाले लोग परेशान हो गए । हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है पर लोगों को जाम से निकलने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही उरगा पुलिस की टीम और यातायात अमला मौके पर पहुंच गया था।

Spread the word