December 23, 2024

विधायक ने हॉस्पिटल में किया पेवर ब्लॉक व रिपेयरिंग कार्य का भूमिपूजन

हरदीबाजार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में पेवर ब्लॉक एवं रिपेयरिंग का कार्य एसईसीएल दीपका क्षेत्र के माध्यम से सीएसआर मद से कराया जाना है। लगभग 8.61 लाख के इस कार्य का भूमिपूजन उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर ने किया।
इस मौके पर विधायक कंवर ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी बहुत ही लगन एवं मेहनत से कार्य करते हैं। हमारी ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि हरदीबाजार हॉस्पिटल को और भी सुविधायुक्त बनाया जा सके, ताकि स्वास्थ्य से संबंधित समस्या होने पर हरदीबाजार हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं लोगों को मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष रामशरण कंवर, क्षेत्र के जनपद सदस्य अनिल टंडन, पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव, संजय आजाद, कार्यकारी अध्यक्ष भू-विस्थापित संघ हरदीबाजार सुनील दुबे, शांतिलाल टंडन, भीम पटेल, रामायण यादव, मनहरण पटेल, श्रवण रात्रे, निलेन्द्र राठौर, अनिल पोर्ते, ठेकेदार सागर साहू, नकुल कुमार, मनी बंजारे के अलावा स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.एन. कंवर, डॉ. युवधेश सांडे, डॉ. टिकेंद्र वर्मा, नर्स शेखर, संतोष रात्रे, दिनेश जायसवाल, स्टाफ नर्स प्रीति देवांगन आदि उपस्थित थे।

Spread the word