December 24, 2024

पोड़ी मुख्य मार्ग स्थित बस स्टैंड से लोगों को आना जाना हुआ मुश्किल

पाली ब्लॉक के अंतर्गत घनी आबादी में बसे पोड़ी मुख्य मार्ग जो विभिन्न गांव को जोड़ने के साथ -साथ नेशनल हाईवे रोड पाली से रतनपुर के बीच में जाम लगने की स्थिति पर इस रोड से राहगीरों द्वारा यात्रा व सफर किया जाता हैं। पोड़ी मुख्य मार्ग पाली ब्लॉक की विभिन्न गांवों को जुड़ने के साथ साथ इस रोड से रतनपुर, बेलगहना, कोटा,पेंड्रा अमरकंटक, जाया जाता है । पोड़ी बस स्टैंड की हालत इतनी बदतर हो गई है कि राहगीरों को 5 किलोमीटर घूम कर भी जाने में सहूलियत महसूस हो रही है। लेकिन कीचड़ युक्त मुख्य मार्ग से जाना खतरा एवं काफी परेशानी जनक लगती है। क्योंकि इस मुख्य मार्ग पोड़ी बस स्टैंड विगत बरसात लगने के बाद से साइकिल, मोटरसाइकिल, पैदल यात्रा करने वाले, इस रोड में चलने पर स्लिप खा गिरकर घायल हो चुके हैं । पोड़ी बस स्टैंड विगत 1 वर्ष से पानी की निकासी नही होने के कारण व छोटी एवं बड़ी गाड़ी के गुजरने से दिनोंदिन रोड के गड्ढे बढ़ते चले गये। जिसमें बारिश के पूर्व कई -कई ट्रैक्टर मिट्टी मुरूम डाले गए पानी गिरने पर यह रोड कीचड़ से सरोवर हो गया। और इस रोड में गाड़ी एवं पैदल चलना भी मुश्किल हो गई। अब तो इस रोड की स्थिति इस तरह है कि कोई भी राहगीर उधर से गुजरने में डरता है कि कहीं स्लिप खा गिर ना जाए । जिस जगह पर डामरीकरण रोड बनी थी वही तीन-चार फीट नीचे गड्ढा हो गया है एवं वहां से गुजारना तो बहुत ही मुश्किल है । जिसमें इस गंभीर समस्या को देखते हुए ज .कॉ. छ. जे. पाली ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य मिर्जा कयूम बेग एवं ग्रामीणों ने15 अगस्त के पूर्व इस मार्ग को दुरुस्त करने की मॉग की है। यदि मॉग पुर्ण नहीं किया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Spread the word