रासेयो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम : मोहितराम
ग्राम्य भारती महाविद्यालय का सात दिवसीय शिविर ग्राम मांगामार में सम्पन्न
हरदीबाजार। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी अपने चरित्र का निर्माण तथा समाज की विसंगतियों को दूर करने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। यह विचार पाली-तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने रोसेयो शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला एवं पुरुष संयुक्त इकाई का शिविर ग्राम मांगामार में संपन्न हुआ
समापन समारोह में उपस्थित गणराज सिंह कंवर सभापति कृषि समिति जिला पंचायत कोरबा ने स्वयंसेवकों को सेवा का महत्व बताते हुए अपनी जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया। दुलेश्वरी सिदार अध्यक्ष जनपद पंचायत पाली ने स्वरोजगार एवं कुटीर उद्योग से आर्थिक रूप से साधन संपन्न बनने की प्रेरणा दी। स्वयंसेवकों ने श्रमदान करके स्कूल के मैदान का समतलीकरण, रास्ता निर्माण, तालाब एवं पचरी के आसपास साफ-सफाई एवं हैंडपंप की सफाई आदि कार्य किए।रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की विभिन्न संस्कृतियों का समावेश करते हुए लोक नृत्य एवं लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति स्वयंसेवकों ने दी। स्वयंसेवकों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थान नरसिंह गंगा में ट्रैकिंग की तथा जंगल में मिलने वाले कंदमूल, फलों इत्यादि से खाना बनाना सीखा। शिविर के अंतिम दिन विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एसईसीएल दीपका हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। उद्घाटन डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. बालाजी एवं उनकी टीम ने किया। स्वास्थ्य शिविर में 450 से अधिक ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की चिकित्सीय जांच की गई एवं दवाई का नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर के समापन समारोह में ग्राम की सरपंच विमल देवी छत्रपाल सिंह राज, उप सरपंच कार्तिक राम, पूर्व सरपंच छत्रपाल सिंह राज, कृष्णा मानेकर रोजगार सहायक, गौकरण, मितान क्लब के सभी सदस्य एवं कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पांडेय एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी अंजली उपस्थित थीं। शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक, रामेश्वर आदित्य, नेपाल सिंह राजपूत, आशीष अग्रवाल, मो. एहतेशाम, विपिन शर्मा, शंकर दास महंत, रजनीश मरावी, अरुण खाण्डेकर, अमरनाथ पटेल, ललित कुमार, प्रदीप कुमार आदि का योगदान रहा। शिविर नायक युपनारायण एवं शिविर नायिका भुनन्दिनी श्रीवास ने नेतृत्व किया। शिविर में दुर्गेश कुम्भकार, दर्शना कुमारी, गजेंद्र, चुलेश्वरी, दीपिका, उमेश्वरी, पुष्पलता, पवन श्रीवास, अखिलेश आदि स्वयंसेवकों का सहभागिता रही।