December 23, 2024

निबंध में शौर्य प्रथम, काजल द्वितीय व अदिति रहे तृतीय स्थान पर

0 अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली में आयोजन
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन काजी रुखसार हुसैन अल्पसंख्यक आयोग जिला प्रभारी के निर्देशन एवं डॉ. फरहाना अली प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी कोरबा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली में किया गया। इसमें संस्था के छात्र शौर्य तिवारी ने प्रथम, काजल गरेवाल ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कुमारी अदिति पटेल रहे।
संस्था प्रमुख शिक्षाविद प्राचार्य एवं करियर काउंसलर डॉ. गजेंद्र तिवारी ने बताया कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस अल्पसंख्यकों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने का संदेश देता है, ताकि समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपनी सहभागिता निभा सकें। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यकों के राष्ट्र निर्माण में योगदान के रूप में चिन्हित करना, जिसमें अल्पसंख्यकों की भाषा जाति धर्म संस्कृति परंपरा आदि की सुरक्षा की जा सके। अल्पसंख्यक समुदायों को विकास से जुड़े कल्याण से जुड़े मामलों में अधिकार शैक्षिक आर्थिक और सामाजिक कार्यों में कल्याण के लिए जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। भारत में अल्पसंख्यकों का मंत्रालय लोगों को उनके अधिकारों रक्षा सुरक्षा शिक्षा का अधिकार, संवैधानिक अधिकार, आर्थिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, समान अवसर कानून के तहत सुरक्षा और संरक्षण आदि के प्रति लोगों को जागरूक करता है। डॉ. तिवारी का मानना है कि इस प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों में आयोजन से छात्र-छात्राओं को किसी भी समुदाय के लोग जो भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं या कोई क्षेत्र जिसकी अपनी आंचलिक भाषा लिपि और संस्कृति हो उस क्षेत्र को संरक्षित करने का उन्हें पूरा अधिकार होगा, इसके बारे में उन्हें जानकारी मिलती है।

Spread the word