December 23, 2024

भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में विभिन्न पंचायतों में भाजपा की ग्राम सभा

कोरबा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के चार साल हो जाने पर भी कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे अभी भी पूरे नहीं हुए हैं। इनमें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, 1500 रुपये वृद्धा पेंशन, शराब बंदी, महिला स्व-सहायता समूह का ऋण मांफ, 1 लाख रोजगार, चिटफंड का पैसा वापसी, पट्टा वितरण आदि वादे अभी तक बाकी है। बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा योजना बंद कर दिया गया। साथ ही केंद्र सरकार के गरीब परिवार को आवंटित प्रधानमंत्री आवास पर रोक, आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख इलाज में कई बीमारियों के इलाज में कटौती कर दी गई। इससे छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। इन सभी अधूरे वादे को लेकर भाजपा विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन जागरण अभियान चला रही है।
मंगलवार को ग्राम पंचायत रामपुर, अंडीकछार, रेंकी, हरदीबाजार, नेवसा में ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभाओं में मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा पवन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कोरबा किसान मोर्चा भाजपा चुलेश्वर राठौर, जिला मंत्री भाजपा राजेन्द्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद पटेल, हरदीबाजार मंडल अध्यक्ष हरीश थरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा भागवत विश्वकर्मा, संजय श्रीवास, बंशी श्रीवास, राजेश ओगरे, मनोज ओगरे, फिरतु कैवर्त, अजमेर सिंह, बुधवार बाई, रामिन बाई, कार्यक्रम प्रभारी उत्तम पटेल, सहप्रभारी नवरत्न सिंह राजपूत, जिला आईटीसेल से निराकार नाहक, विकास सोनी, राजू हरीश नायक, मंडल के कार्यकर्ता व ग्रामवासी शामिल हुए।

Spread the word