April 1, 2025

कमलिनी एमजीएम में 15वां वार्षिकोत्सव 16 को

कोरबा। कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल बालको में 16 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5:30 बजे से 15वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि बालको वेदांता के एसोसिएट व्हाइस प्रेसिडेंट अवतार सिंह होंगे। अध्यक्षता फॉदर पाल पी थॉमस करेंगे। इस बात की जानकारी स्कूल के प्राचार्य फॉदर जेफिन वर्गीय ने दी है।

Spread the word