December 23, 2024

मुड़ापार क्षेत्र की स्वाती बनी पटवारी

कोरबा। मुड़ापार क्षेत्र में रहने वाली स्वाती साहू का चयन पटवारी के लिए हुआ है, जिससे उसका पूरा परिवार काफी उत्साहित है। कड़ी मेहनत के बलबूते उसने यह सफलता पाई है। आज के दौर में सरकारी नौकरी हासिल करना बेहद मुश्किल है। कड़ी मेहनत के बलबूते ही सरकारी नौकरी मिलती है। शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल आने वाली स्वाती ने माता-पिता के सपने को साकार करने में काफी मेहनत की। इस दौरान उसके सामने काफी कठिनाई भी आई, बावजूद इसके उसने सारी बाधाओं को पार करते हुए समाज में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है।

Spread the word