December 23, 2024

कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया

हरदीबाजार। बस स्टैंड हरदीबाजार में शनिवार को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर रहे।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस शासन की योजनाओं की जानकारी विधायक कंवर ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को देते हुए कहा कि चार वर्षों में भूपेश सरकार और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हुए है और हो रहे है और होंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने की खुशी पर उपस्थित जनसमूह को लड्डू खिलाकर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम में रामशरण कंवर, इंद्रपाल सिंह कंवर, सैय्यद कलाम, रमेश अहिर, चंद्रहास राठौर, युवराज सिंह कंवर, निशुराज, बृजकुंवर कंवर, कांति मधुकर, सुनील दुबे, हरसेन महंत, लक्ष्मी बंजारे, ईशाक खान, नितेश राठौर, दिलीप राठौर, आशीष यादव, मयंक राठौर, बिसाहू राज, सोनू नामदेव, शत्रुहन यादव, छत्रभान राठौर, शरद गुप्ता, रामायण कंवर, सत्या कंवर, मनीष चंद्राकर, विनय राठौर, कांग्रेस कार्यकर्ता सहित स्वास्थ विभाग, महिला बाल विकास, स्व-सहायता समूह, एनसीसी कैडेड सहित ग्राम व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word