November 23, 2024

बालको में एटीपी मशीन लगाने का फेडरेशन ने दिया सुझाव

0 पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात
कोरबा। जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास वितरण विभाग की ओर से किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण के साथ विभागीय कर्मचारियों की पदस्थापना सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के नवपदस्थ अधीक्षण अभियंता से फेडरेशन 01 के प्रतिनिधियों ने चर्चा की।
महासचिव आरसी चेट्टी ने कहा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के अलावा राजस्व वसूली कर्मचारियों की कमी, समस्याओं, सुरक्षा उपकरण एवं नए वितरण केन्द्रों में नाम्स के हिसाब से पदस्थापना की जाए। उन्होंने बालको क्षेत्र के नए जोन सतरंगा व अजगरबहार को नए वितरण केन्द्र बनाने का सुझाव दिया। उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर बालको में एटीपी मशीन लगाने की बात कही। एसई सिदार ने सभी बिंदुओं पर यथाशीघ्र निर्णय लिए जाने आश्वस्त किया। इस दौरान फेडरेशन के डीएसपीएम शाखा अध्यक्ष पवन दास, कार्यालय प्रभारी मधु धीवर, वितरण शाखा अध्यक्ष एनके यादव, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, सचिव रामरतन जायसवाल, सहसचिव केशव लकरा, दिलावर खान, अरूण सागर, संदीप कोसले, राजकुमार चौहान, राजेन्द्र साहू, टीजेन्द्र कंवर, रामप्रसाद, यशपाल व अन्य मौजूद थे।

Spread the word