मनखे-मनखे एक समान संदेश के साथ निकाली गई शोभायात्रा
0 266वीं गुरु घासीदास जयंती पर शौर्य प्रदर्शन में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
कोरबा। कोरबा सतनामी कल्याण समिति की ओर से सीतामढ़ी से सतनाम प्रांगण तक गुरु के संदेश मनखे-मनखे एक समान को लेकर शोभायात्रा निकाल कर तीन दिवसीय गुरु पर्व का आगाज किया। शोभायात्रा में श्वेत ध्वज लहराते हुए जैतखाम और शौर्य प्रदर्शन किया गया
सतनामी समाज के धर्म गुरु गुरु घासीदास बाबा की 266वीं जयंती समारोह का आयोजन सतनाम प्रांगण टीपी नगर में किया जा रहा है। त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ समिति ने सीतामढ़ी जैतखाम स्थल से शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा में समाज के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। शोभायात्रा में युवा वर्ग का खासा उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा में गुरु के संदेश मनखे-मनखे एक समान को लेकर सतनाम शोभायात्रा और शौर्य प्रदर्शन सीतामढ़ी से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर से स्टेडियम रोड सतनाम प्रांगण पहुंची। समिति के अध्यक्ष यूआर महिलांगे ने सीतामढ़ी जैतखाम में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति के सचिव जीएल बंजारे और सहसचिव सत्येन्द्र डहरिया ने शोभायात्रा का मोर्चा संभाला। शोभायात्रा के दौरान उपाध्यक्ष विजय दिवाकर, अनिकेत पाटले, रामचन्द्र पाटले, विनोद डहरिया, दयाराम बघेल, धर्मेंद्र कोसले, विजय आदिले, त्रिवेन्द्र आदिले, नारायण कुर्रे, आरडी भारद्वाज, डॉ. जेके लहरे, सुनीता पाटले, पुष्कर आदिले, डॉ. गोपाल कुर्रे, केपी पाटले, लालसाय मिरी, आरडी केसकर, यशवंत जोगी, एसआर अंचल, टीआर कुर्रे, सुरेश बंजारे, राजेश बंजारा, विदेश टंडन, विद्याचरण बघेल, विरेन्द्र टंडन, अशोक पाटले, क्षत्रपाल कुर्रे, रवि खूंटे, मनोज मनहर, कमल टंडन, शब्बीर जांगड़े, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार रात्रे, दादूलाल मनहर के साथ ही समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
0 सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
सतनाम प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शाम 4 बजे से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ने की। विशिष्ट अतिथि में समाज के सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अमृतवाणी पंथी पार्टी ग्राम मुंगेली, ज्ञान पंथी पार्टी सक्ती, सत के संगवारी पंथी पार्टी अंडीकछार के साथ रात्रि 8 बजे से कबीरधाम जिला से आए सत के बिहान सतनाम चौंका आरती का आयोजन किया जाएगा।