December 23, 2024

ग्राम्य भारती कॉलेज में गणित दिवस पर विविध आयोजन

विनोद (हरदीबाजार)

कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में गणित विभाग की ओर से राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गुरुवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ. आई.के. कौशिक, मुख्य वक्ता के रूप में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय और निर्णायक के रूप भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के.के दुबे, ग्रंथपाल अशोक मिश्रा और सहायक प्राध्यापक शिल्पा यादव उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ. कौशिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विषयों में गणित का महत्वपूर्ण स्थान है। राम चरित मानस से लेकर आज की पुस्तकों के अध्याय सभी में गणित के संख्याओं का उपयोग होता रहा है और संभवत: भाषा के विकास के पूर्व ही गणित प्रारंभ हो गया था। मुख्य वक्ता पाण्डेय ने भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के बारे में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर संपन्न हुए कार्यक्रमों में क्विज में जितेंद्र कुमार (बीएससी तृतीय वर्ष), रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राएं रोशनी यादव और आशा महंत, पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रोशनी यादव, भाषण प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र पवन श्रीवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा सभी छात्र छात्राओं को ट्राफी वितरित किया गया। इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.के. वर्मा, सहायक प्राध्यापक विक्रम कुमार, दुर्गा शर्मा, कंप्यूटर विज्ञान विभाग के मनोज बरवे तथा बीएससी व एमएससी गणित के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the word