December 23, 2024

विधायक कंवर ने किया लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

विनोद (हरदीबाजार)

कोरबा (कटघोरा)। क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को कटघोरा क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में लाखों के निर्माण कार्य एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। सर्वप्रथम कटघोरा में वार्ड क्रमांक 1 बिजली भ_ा में मंच सौंदर्यीकरण का कार्य विधायक निधि से पांच लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया। तत्पश्चात मैनपुरी से आए स्वामी हरिहरानंद से आशीर्वाद लेने उद्योगपति गोपाल शर्मा के निवास पहुंचे। वार्ड क्रमांक 13 डिपरापारा में पटेल समाज का समुदायिक भवन का लोकार्पण कर वार्ड क्रमांक 12 में विधायक निधि से 6 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक मंच का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक कंवर ने जुराली तालाब का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कटघोरा अधिवक्ता संघ के बार रूम में आवश्यक मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ. शेख इशितयाक, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखन पाल, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश शर्मा, कोरबा युवा कांग्रेस ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विकास सिंह, विधायक प्रतिनिधि सौरभ शर्मा, पार्षद जयकुमार, पार्षद रविंद्र मोहन बघेल, राम यादव, मोहनदास, बलिराम पटेल, अधिवक्ता संघ से पवन जयसवाल, एल्डरमैन अशोक गौराहा, नारायण जात्रा, भरत लाल पांडे, भुवनेश डिक्सेना, नरेश अग्रवाल, आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Spread the word