November 8, 2024

नशे से निजात पाकर नौजवान थामें सेहत का हाथ

0 घंटाघर में पुलिस के अभियान में केएन कॉलेज ने निभाई सहभागिता
कोरबा। गुरुवार को कोरबा पुलिस विभाग के बेनर तले निजात अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए जनप्रतिनिधियों, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों, उच्च शिक्षा संस्थानों के प्राध्यापकों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों समेत सैकड़ों नागरिकों ने मैराथन दौड़ लगाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने की। इस मुहिम के तहत घंटाघर ओपन एयर थिएटर में सुबह 7.30 बजे बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी, विद्यार्थी एवं आम नागरिक नशे के विरुद्ध एकजुट हुए। इस मौके पर प्राचार्य डा प्रशान्त बोपापुरकर के नेतृत्व में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के राष्ट्रीय कैडेट कोर्प्स (एनसीसी) के छात्र सैनिक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने भी सहभागिता दर्ज कराते हुए नशा छोड़ युवाओं को अच्छी सेहत से जुड़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से एनएसएस के जिला संगठक वायके तिवारी एवं एनसीसी आॅफिसर लेफ्टिनेंट अनिता यादव ने अपनी इकाई के छात्र छात्राओं के साथ मौजूद रहे और मैराथन में शामिल होकर जागरूकता का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में योगदान दिया।

Spread the word