December 23, 2024

निगम दुकानदारों की सूची तैयार, 50 हजार से ऊपर चार दर्जन बकायादारों के ऊपर गिरेगी गाज

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा ने राजस्व वसूली के लिए कमर कस ली है। पूर्व में एक लाख से ऊपर की संपत्ति कर राशि के 100 बकायादारों के न केवल नाम सार्वजनिक किए गए, बल्कि कड़ी चेतावनी दी गई है कि समय सीमा पर बकाया राशि जमा नहीं कराई गई तो कुर्की जैसी कार्रवाई से निगम पीछे नहीं हटेगा।
जानकारी के अनुसार बकायादारों की एक दूसरी सूची भी बनाई जा रही है जिसमें ऐसे चार दर्जन से अधिक दुकानदारों के नाम सूची में शामिल हैं जिनके ऊपर 50 हजार से अधिक राशि बकाया है। इन पर निगम सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। जितनी भी राशि बकाया है यदि बकायादार सम्पूर्ण राशि निगम कोष में दिए गए समय-सीमा में जमा नहीं करता है तो नियमों के तहत कुर्की आदि की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे राजस्व वसूली को लेकर काफी गंभीर हैं और उन्होंने संबंधित विभाग को इसके लिए सख्त आदेश देते हुए कहा है कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि बकायादारों को नोटिस व वारंट जारी किये जा रहे हैं।

Spread the word