December 3, 2024

डायल 112 में गूंजी किलकारी, हुआ सुरक्षित प्रसव

0 प्रसव पीड़ा उठने पर महिला को लाया जा रहा था अस्पताल
कोरबा। डायल 112 को सूचना मिली कि पाली ब्लॉक मुख्यालय के सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र काचरमार रतखंडी में मेडिकल इमरजेंसी है। महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिलने पर डायल 112 में तैनात आरक्षक 599 गीतेश देवांगन, चालक भरत कंवर की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए पते ग्राम काचरमार रतखंडी करीबन 40 किलोमीटर दूर पहुंचे।
यहां देखा कि एक महिला जिसका नाम रोशनी बाई उरेती पति महेश राम को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी। मौके पर परिजनों ने बताया कि उक्त महिला की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। टीम ने देखा कि उक्त महिला का घर रोड से लगभग 500 मीटर खेत के रास्ते अंदर में था, जहां वाहन जाना संभव नहीं था। तत्पश्चात परिजनों एवं टीम की मदद से उक्त महिला को खाट सहित उठाकर ईआरव्ही वाहन तक लाया गया। ईआरव्ही टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए उक्त महिला को आनन-फानन में उचित उपचार हेतु डायल 112 में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के लिए रवाना हुए। रास्ते में महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से परिजनों के कहने पर उचित स्थान देखकर परिजन की मदद से ईआरव्ही वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में लाकर भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ होना बताया है। गर्भवती महिला के परिजनों ने डायल 112 वाहन के समय पर पहुंचने व सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

Spread the word