December 3, 2024

पंचायत उपचुनाव के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

कोरबा। जिले में पंचायत उपचुनाव के संपादन के लिए सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है। उपचुनाव के दौरान नियुक्त सेक्टर ऑफिसर सेक्टर मजिस्ट्रेट के उत्तरदायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव झा ने विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के लिए प्रभारी तहसीलदार सुमन दास मानिकपुरी को परला और चोटिया में सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। इसके अंतर्गत ग्राम परला के तीन और ग्राम चोटिया के दो मतदान केंद्र शामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम घोसरा में पंच पद के लिए होने वाले चुनाव हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा राहुल सिंह को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम मेरई में पंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा कुमदेश गोभिल को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

Spread the word