आदर्श नगर आवासीय कॉलोनी की सड़क जर्जर
0 कर्मियों व परिजनों को आवागमन में हो रही परेशानी
कोरबा (कुसमुंडा)। एसईसीएल कुसमुंडा अंतर्गत आदर्श नगर आवासीय कॉलोनी की सड़क जर्जर हो चुकी है। कुछ वर्ष पहले सड़क मरम्मत का काम शुरू किया गया था, मगर जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो मुख्य मार्ग की ही सुध ली गई। क्षेत्र के सामुदायिक भवन, कुसमुंडा डिस्पेंसरी, केन्द्रीय विद्यालय और ऑफिसर कॉलोनी में ही काम कराया गया। अब डामरीकरण भी उखड़ने लगे हैं।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि कुसमुंडा खदानों में जो कर्मचारी काम करते हैं उनके कॉलोनी में जो रोड बने हुए हैं उस पर अभी तक एसईसीएल सिविल विभाग की नजर नहीं पड़ी है। आवागमन में उन्हें काफी परेशानी हो रही है। जगह-जगह से सड़क जर्जर है, लोग अपने घरों के सामने की सड़क को तो सुधार रहे हैं मगर पूरी कॉलोनी की सड़क जर्जर है। वहीं कुछ यूनियन और क्षेत्र के पार्षद जब भी समस्या रखते हैं तो उन्हें महज आश्वासन ही दिया जाता है। इस संबंध में मुख्य प्रबंधक सिविल कुसमुंडा एम. राव का कहना है कि उनके द्वारा एक और पार्ट-2 का काम कराया जाएगा। पार्ट-1 का सर्वे कर काम का प्रारूप बना लिया गया है। इसका टेंडर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। पार्ट-2 में शेष सड़कों का प्रारूप बनाकर टेंडर को प्रक्रिया में लाया जाएगा।